जल जीवन मिशन प्रशिक्षण: सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को विशेषज्ञों ने सिखाये टिप्स
डीबीएल संवाददाता /देहरादून।
हिमालयन इंस्टीट्यूट हाॅस्पिटल ट्रस्ट, स्वामीराम नगर, जौली ग्रांट, देहरादून में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चयनित क्रियान्वयन सहयोगी संस्थाओं (आईएसए) के प्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने जेजेएम के विभिन्न पहलुओें पर जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ पर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सलाहकार एमके गुप्ता एवं जिला पंचायतराज अधिकारी, देहरादून मुस्तफा खान ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। इस दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव भी साझा किये। जेजेएम के तहत यह प्रशिक्षणउ 10 बैचों में आयोजित किया जाना है।
सोमवार को शुरू हुए प्रशिक्षण में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सलाहकार एमके गुप्ता ने बताया कि मिशन के अन्तर्गत क्रियान्वयन सहयोगी संस्थाओं की एक अहम भूमिका है जो जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के मध्य एक पुल का कार्य करेंगे। उन्हांेने प्रशिक्षण को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुये प्रतिभागियों से पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का आग्रह किया। जिला पंचायतराज अधिकारी, देहरादून मुस्तफा खान ने मिशन के अन्तर्गत पंचायत की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला और मिशन के अन्तर्गत देहरादून जनपद के कई गांवों में पेयजल योजना एवं जल संरक्षण हेतु किये गये अभिनव प्रयासों को प्रतिभागियों के साथ साझा किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के उद्देश्य, आईएसए की भूमिका एवं दायित्व, सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियां, जल संरक्षण जैसे वर्षा जल संरक्षण, स्रोतों का संरक्षण, ग्राम कार्य योजना, मिशन के संचालन में ग्राम स्तर पर आ रही चुनौतियां तथा ग्राम पंचायतों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जायेगी। पहले दिन एचआईएचटी के ई. एचपी उनियाल, सतीश रुपानी, डाॅ राजीव बिजल्वाण, नितेश कौशिक, गीता कांडपाल एवं वीरेन्द्र भट्ट ने प्रतिभागियों को जेजेएम के विभिन्न पहलुओं के बारे में टिप्स दिए गए। इस मौके पर एचआईएचटी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।