पर्यटन

साहसिक पर्यटन – 35 सदस्यीय दल काफनी ग्लेशियर रवाना

अल्मोड़ा। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 09 दिवसीय विंटर हिमालयन  ट्रैकिंग कार्यक्रम के तहत आज 35 सदस्यों का दल काफनी ग्लेशियर के लिये रवाना हो गया है। पर्यटन विकास अधिकारी अल्मोड़ा कीर्ति आर्या ने बताया कि दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि काफनी ग्लेशियर ट्रैकिंग दल में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी पूर्व में 10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कार्यक्रम में ‘‘ए’’ सार्टिफिकेट प्राप्त हैं।  ट्रैकिंग दल के सदस्यों द्वारा ग्लेशियर मार्ग पर स्वच्छता कार्यक्रम भी संचालित किया जाएगा। दल के सदस्य मार्ग में मिलने वाले कूडे़ को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश देंगे। 35 सदस्यीय दल को मंगलवार सुबह 7ः00 बजे रवाना किया गया।

इस अवसर पर एचटूओ एडवेंचर अल्मोड़ा के संस्थापक चेतन पाण्डे, हिमांशु पाण्डे, आलोक वर्मा, आशुतोष विश्वास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

key Words : Uttarakhand, Almora, Kafani Glacier, Adventure Tourism

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button