दून की केवल विहार कॉलोनी के घर में घुसा तेंदुआ

देहरादून। दून के सहस्त्रधारा रोड स्थित केवल विहार कॉलोनी के एक घर में तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ घुसने से आस-पास अफरा-तफरी मच गई। कॉलोनीवासियों ने घटना की सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी। तेंदुएं को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मंगलवार दोपहर लगभग करीब 1.00 बजे जब सहस्त्रधारा रोड स्थित केवल विहार कॉलोनी के लेन नंबर बी में स्टेट बैंक में कार्यरत केके शर्मा के घर में तेंदुआ घुस गया। सूचना पर थाना रायपुर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारी पिंजरा लेकर पहुंचे लेकर, लेकिन तेंदुए को बेहोश करने के लिए वन विभाग ट्रेन्क्वॉलाइजर टीम के समय पर न पहुंचने के कारण तेंदुए को पकड़ा न जा सका। ट्रेन्क्वॉलाइज टीम के पहुंचने तक तेंदुआ घर से भाग निकला और पास के एक खाली प्लॉट में झाड़ियों में जा छिपा। रात होने के कारण वन विभाग की टीम मौके पर तेंदुए की तलाश में जुटी थी। वहीं केवल विहार और आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल था।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Keval Vihar, Leopard, Panic