एशियन स्कूल ने जीता आरआईएमसी साॅकर कप 2017
देहरादून। राज्यपाल डाॅ. कृष्णकांत पाल ने आरआईएमसी में 11 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित आरआईएमसी 2017 साॅकर कप की विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। राज्यपाल ने एशियन स्कूल, देहरादून व वेल्हम ब्याॅज, देहरादून के बीच खेले गए फाइनल मैच के दूसरे हाॅफ के खेल के दौरान मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
बुधवार को आरआईएमसी में आयोजित आरआईएमसी 2017 साॅकर कप के फाइनल मैच में एशियन स्कूल, देहरादून ने वेल्हम ब्याॅज, देहरादून को 1-0 से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस टूर्नामेंट के स्तर में सुधार हो रहा है। इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल ने कहा कि फुटबाॅल एक नेचुरल खेल है। पूरे विश्व में इसकी सर्वाधिक लोकप्रियता है। उत्तराखंड में अगले वर्ष नेशनल गेम्स होने जा रहे हैं जिसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। राज्यपाल ने कहा आरआईएमसी में आना गौरव की बात है यह एक ऐतिहासिक संस्था है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Saker Cup 2017, RIMC, Asian School