मलबा आने से 17 घंटे बंद रहा बद्रीनाथ हाईवे
रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे पर शिवनंदी के निकट आये भारी मलबे के कारण 17 घंटे तक राजमार्ग बंद रहा। राजमार्ग के बंद होने से दोनों और वाहनों की कतार लगी रही, वहीं बारिश के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। प्रशासन और बीआरओ की कार्यप्रणाली से यात्रियों में खासा आक्रोश देखा गया। इसके साथ ही रात को राजमार्ग न खुलने से आस-पास के होटल, लॉज व ढाबा संचालकों ने मनमाने दाम वसूले।
प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार शाम बारिश से हो रहे भूस्खलन के चलते ब्रदीनाथ हाईवे पर शिवनंदी के पास भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गये। मलबे को साफ करने में बीआरओ कर्मियों को खासी मुशक्कत करनी पड़ी। बुधवार सुबह तक राजमार्ग पर यात्री फंसे रहे और राजमार्ग का खुलने का इंतजार करते रहे। राजमार्ग बंद होने का पूरा फायदा ढाबा, लॉज व होटल व्यवसायियों ने उठाया उन्होंने यात्रियों से मनमाने दाम वसूलने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।
Key Words : Uttrakhand, Rudraprayag, Badrinath Highway, closed for 17 hours, Due to Debris