डीबीएल संवाददाता
देहरादून। कर्तव्यनिष्ठ और बेदाग छवि के लिए पहचाने जाने वाले अपर आयुक्त गढवाल मण्डल हरक सिंह रावत ने कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीतकर करीब एक साल बाद दोबारा ड्यूटी पर तैनाती दी है। रावत 2019 से कैंसर से जंग लड़ रहे थे।
दृढ इच्छाशक्ति से जीवन में किसी भी जंग को जीता जा सकता है। इस बात को सच कर दिखाया है अपर आयुक्त गढवाल मण्डल हरक सिंह रावत ने। रावत 23 अगस्त 2019 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में उपचार के लिए भर्ती हुए थे। हालात सामान्य न होने पर उन्हें टाटा मेमोरियल और नानावटी अस्पताल मुम्बई में भी इलाज के लिए ले जाया गया। उन्होंने कहा है कि मुश्किल हालातों में उनको बीमारी से जंग लड़ने की प्रेरणा का श्रेय अपनी धर्मपत्नी, भाई, मित्रों और शुभ चिन्तकों को जाता है। उन्होंने कैंसर पीड़ितों को संदेश दिया है कि कैंसर से जंग जीतने के लिए दृढ इच्छाशक्ति का होना बेहद जरूरी है।