स्वास्थ्य
मैक्स हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक की हार्ट पेसेंट की रेयर कार्डियक सर्जरी

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने ट्रांस-एक्सिलरी मिनिमली इनवेसिव एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट क्लोजर को सफलतापूर्वक करके एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
मैक्स हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी के विज़िटिंग कंसल्टेंट डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि पेसेंट रूपेंद्र चौहान, जन्म से ही हार्ट डिफेक्ट के साथ जी रहे थे, उन्हें बचपन या बड़े होने पर भी कभी भी दिल से जुड़े कोई लक्षण महसूस नहीं हुए लेकिन अचानक उन्हें रोज़ाना के कामों के दौरान सांस लेने में हल्की दिक्कत महसूस होने लगी। डिटेल में जांच में पता चला कि पेसेंट को तुरन्त इलाज की जरूरत है। डॉ. रवि कुमार सिंह ने कहा, पूरी तरह से जांच के बाद, हमने मिनिमली इनवेसिव ट्रांस-एक्सिलरी तरीका चुना, यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें कम दर्द होता है, खून की कमी कम होती है, और रोज़ के कामों में जल्दी वापसी होती है।



