गोपाल अष्टमी पर भद्रास खेड़ा में किया गया गोवंश पूजन
साहिया। महासू गो सेवा संयोग समिति जौनसार बावर के तत्वावधान में गोपाल अष्टमी पर बैराटखाई स्थित गोदाम भद्रास खेड़ा में गोवंश का पूजन किया गया। इस पूजन में ग्रामीणों ने गो रक्षा का संकल्प लिया।
गोवंश पूजन के अवसर पर शनिवार को आचार्य विपिन जोशी ने कहा कि गौ, गंगा हमारी संस्कृति की महत्वपूर्ण कड़ियां हैं, जिनके संरक्षण की आज बेहद जरूरत है। प्राचीन काल में गायों का पूजन किया जाता था, लेकिन आज यह गौवंश आवारा पशुओं की गिनती में आ गया है जो देश और समाज के लिए चिंताजनक है। उन्होंने अपील करी कि हमें गौ, गौरी के संरक्षण को आगे आना होगा। पूजन के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सीताराम चौहान, केसर सिंह, उमा दत्त उनियाल, अर्जुन सिंह, हाकम सिंह, चतर सिंह, अनिल, बृजेश जोशी, संदीप, सुरेश, दीपक, राजेश, अरुण नेगी, प्रवीण सिंह, जयपाल, जयचंद, ममता देवी, भीम दत्त डोभाल आदि मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Sahiya, Go Puja, Bhadras Kheda, Gopal Ashtami