डब्ल्यूएलसीआई ने शुरू किए बिजनेस और स्पोर्ट्स जर्नलिजम कोर्स
देहरादून। बदलते समय के साथ तकनीक और डिजिटल प्रोफेशनल्स मांग बढ़ती ही जा रही है। इसी मद्देनजर दो दशक से दक्षता का प्रशिक्षण देने पर फोकस रखने वाले संस्थान डब्ल्यूएलसीआई कॉलेज ने तेजी से उभरते हुए डिजिटल सेक्टर के लिए प्रोफेशनल तैयार करने के उद्देश्य से स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्यूनिकेशन की शुरुआत की है। स्कूल पहली बार बिजनेस जर्नलिज्म तथा स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में संपूर्ण एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम लेकर आया है। इस कोर्स में सीनियर मीडिया प्रोफेशनल्स छात्रों के विषय की बारीकियां समझाएंगे।
डब्ल्यूएलसीआई कॉलेज लिमिटेड के चेयरमैन विनय पसरीचा ने कहा है कि समय की मांग के अनुरूप हम अपने मीडिया स्कूल को स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया तथा कम्यूनिकेशन में तब्दील कर रहे हैं। यह संस्थान नए डिजिटल युग के मुताबिक इंडस्ट्री के लिए प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स तैयार करने में अहम् भूमिका निभायेगा।
स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्यूनिकेशन्स के डॉयरेक्टर वीके चेरियन ने कहा है कि हमारे प्रोग्राम्स इस क्षेत्र में सर्वश्रष्ठ हैं जिनमें तकनीक और दक्षता का समावेश है। ये प्रोग्राम्स इंडस्ट्री में प्रचलित सबसे बेहतर प्रक्रियाओं तथा डिजिटल तकनीकों में चल रहे ग्लोबल ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर तैयार किये गए हैं, जिससे यहां से अध्ययनरत छात्रों को दुनियाभर में कहीं पर भी काम करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर प्राप्त हो सकेगा। संस्थान में बिजनेस जर्नलिज्म तथा स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में स्पेशलाइजेशन कोर्स भी जोड़ रहे हैं चूंकि मीडिया के ये दोनों हिस्से खुद में बड़ा सेक्टर बन कर उभर रहे हैं।
स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्यूनिकेशन नई तकनीक के साथ पुराने मूल्यों का समावेश करेगा और अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम में सेक्टर में हो रही गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए छात्रों को प्रशिक्षित करेगा। स्कूल ने एक सीनियर एडवाइजरी पैनल तैयार किया है जो इंडस्ट्री के लीडर हैं तथा फैकल्टी के पास दशकों का अनुभव है। प्रोग्राम्स में अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट्स तथा वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए छह महीने का स्पेशलाइज्ड कोर्स तथा कस्टमाइज्ड कोर्स भी शामिल होगा। 21 वर्ष के अनुभव वाले डब्ल्यूएलसीआई के नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु तथा नेपाल के काठमांडू में कैम्पस हैं।
ये कोर्स होंगे शामिल :
स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया तथा कम्यूनिकेशन्स डब्ल्यूएलसीआई न्मिन विषयों में स्पेशलाइजेशन कोर्स करवाएगा।
-विजुअल तथा प्रिंट जर्नलिज्म सहित डिजिटल मीडिया
– बिजनेस जर्नलिज्म
– स्पोर्ट्स जर्नलिज्म
-एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स
-सोशल मीडिया-कंटेंट राइटिंग एंड एडिटिंग
-डिजिटल फोटोग्राफी
-डिजिटल पब्लिशिंग
इंटर्नशिप के साथ अनिवार्य ऑनसाइट ट्रेंनिंग भी :
प्रत्येक स्पेशलाइजेशन में छह महीने की इंटर्नशिप के साथ अनिवार्य ऑनसाइट ट्रेंनिंग भी होगी। बिजनेस जर्नलिज्म कोर्स नई दिल्ली तथा मुंबई कैम्पस में करवाया जाएगा तथा स्पोर्ट्स जर्नलिज्म कोर्स नई दिल्ली तथा कोलकाता कैम्पस में करवाया जाएगा। यह प्रोग्राम आला दर्जे के होंगे इसलिए पहले वर्ष में प्रवेश के लिए सीमित सीटें ही उपलब्ध होंगी।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, DMCM, Business and Sports Journalism Course