सोनिया गांधी की विचारधारा आमजन की विचारधारा : चौहान
देहरादून। देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा सोनिया गांधी की विचारधारा के ऊपर की गई टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि वे प्रदेश हित के बारे में सोचे। यहाँ की जनता ने भाजपा को प्रचण्ड बहुमत दिया है जिससे उनकी सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही काफी बढ़ गई है। सोनिया गांधी की विचारधारा आमजन की विचारधारा है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष चौहान ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार को अपना हनीमून पीरियड खत्म करके राज्य के विकास में कार्य पर जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की विचारधारा पर टिप्पणी करने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखे। उन्होंने कहा कि सोनिया जी की विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा है, जिसने हर धर्म और सम्प्रदाय के लोगो के साथ मिलकर देश को मजबूत आधार दिया।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Comment on Sonia Gandhi’s ideology, CM