चंबा के पास खड़ीखाल गांव में खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत
देहरादून। टिहरी जिले के चंबा के निकट एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दिल्ली निवासी दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की वजह कार का अनियंत्रित होकर खाई में गिरना बताया जा रहा है। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोेेेेेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुवार देर रात चंबा के निकट एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खड़ीखाल गांव के पास गहरी खाई मंे जा गिरी, जिससे कार में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। देर रात को हुए हादसे के बारे में सुबह ग्रामीणों को जब पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से दो युवकों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान वीरेंद्र सिंह रावत (35 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह निवासी मुड़या गांव और विजय सिंह पुत्र किशन मंगोलपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह दिल्ली में नौकरी करता था। वह अपने दोस्त विजय के साथ खड़ीखाल गांव स्थित ससुराल जा रहा था। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।