केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने किये बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री का बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारियों और तीर्थ पुरोहितों ने भव्य स्वागत किया। तीर्थ पुरोहितों ने अपनी समस्याओं से भी केन्द्रीय मंत्री को भी अवगत कराया।
रविवार को केन्द्रीय मंत्री उमा भारती भगवान केदारनाथ के दर्शनों के लिये पहुंची। हेलीपैड पर उतरने के बाद उमा भारती एटीवी वाहन के जरिये मंदिर के लिये निकली। कुछ देर बाबा केदार की पूजा-अर्चना के बाद उमा भारती ने स्थानीय जनता से मुलाकात की। इस दौरान स्थानीय जनता ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का भव्य स्वागत करते हुये अपनी समस्याओं से अवगत कराया। तीर्थ पुरोहितों ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती से गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक सड़क की मांग रखी। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि केदारनाथ को सड़क मार्ग से जोड़े जाने से यात्रा में बढ़ोतरी होगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने केदारनाथ में नमामि गंगे के तहत चल रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।
Key Words : uttarakhand, Dehradun, Kedarnath, Uma Bharti