मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संत रविदास जयंती की शुभकामनायें दीं
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ’’संत रविदास’’ जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि रैदास के नाम से लोकप्रिय संत रविदास ने सहज-सरल ब्रजभाषा में कई भक्ति पदों की रचना की। संत रविदास एक महान समाज सुधारक और सामाजिक समरसता के संदेश वाहक भी थे। संत रविदास ने समाज को जीवन में सदाचार, परोपकार तथा सद्व्यवहार का पालन करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास द्वारा दी गई शिक्षा आज के संदर्भ में कही अधिक प्रासंगिक है।
राष्ट्रपिता गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि :
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सचिवालय में दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल के रतूड़ी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौन रखकर राष्ट्रपिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Ravidas Jayanti, CM, Good Wishes