राजकीय पॉलीटेक्निक बड़कोट की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता – खेलकूद से भाईचारे का विकास : विधायक
शान्ति टम्टा /बड़कोट । राजकीय पॉलीटेक्निक बड़कोट की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक बड़कोट में तीन दिवसीय वार्षिक खेलों के आयोजन का आगाज रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र विधायक केदार सिंह रावत ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि खेलकूद से सौहार्द व आपसी भाईचारे का भी विकास होता है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ऐके पाठक ने कहा कि खेलकूद व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद अहम् है। कॉलेज प्रबंधन की स्थानीय विधायक से कॉलेज जोड़ने वाले सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग पर विधायक ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर मनवीर चौहान, मुकेश टम्टा, कपिलदेव रावत, जयेन्द्र सिंह, परशुराम जगूड़ी, क्षेत्रवासियों सहित पॉलीटेक्निक के समस्त स्टॉप व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Polytechnic Collage, Annual Sports