उत्तराखंड
जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए सीएम त्रिवेन्द्र, प्रदेश की खुशहाली की मांगी मन्नत
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित 18वीं प्राचीन श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का रथ खींचकर शुभारम्भ किया। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने श्रद्वालुओं को मकर संक्रान्ति तथा घुघुती त्यौहार की भी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से सूर्य भगवान उत्तरायण में प्रवेश करते है। यह पर्व सम्पूर्ण देश में बिहू, पोंगल, उत्तरायणी आदि विविध नामों से मनाया जा रहा है। यह पूरे देश का त्यौहार है। राज्यवासियों और देशवासियों के लिए मंगलकारी हो उन्होंने इसकी भी कामना की।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा महामंत्री नरेश बंसल आदि उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, Jagannath Rath Yatra, Prosperity, Demanded