ऋषिकेश में राज्य विज्ञान महोत्सव का समापन – विजेता छात्रों को किया पुरस्कृत
ऋषिकेश। उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल, भरत मन्दिर इण्टर कालेज ऋषिकेश में राज्य विज्ञान महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। राज्य विज्ञान महोत्सव का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखण्ड के सहयोग से किया गया।
रविवार को विधान सभा अध्यक्ष के सम्मान में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सास्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए छात्र-छात्राओं ने विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी, विज्ञान गोष्ठी, विज्ञान मेला एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रदेश के सभी जिलों से 270 छात्र एवं 260 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राज्य विज्ञान महोत्सव के समापन अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी, मैडल एवं प्रमाण पत्र दिये गये।
विधान सभा अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रतिभागी कुछ जीत के जायेंगे बाकि सीख कर जायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड कि प्रतिभाए देश के प्रत्येक कोने में प्रदेश का नाम रोशन कर रहें है एवं ऐसी ही प्रतियोगिताओं से बच्चों को आगे आने का मौका मिलता है।
राज्य विज्ञान महोत्सव के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, महानिदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद डोभाल, भरत इण्टर कालेज के प्रबन्धक हर्षवर्धन शर्मा एवं कई स्कूलों के अध्यापक, छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।