कांग्रेसी हार के कारणों पर स्वर्गाश्रम में करेंगे मंथन
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन करने को कांग्रेसी कार्यकर्ता 22 मार्च को र्स्वगाश्रम में समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में प्रदेशभर के जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों को बुलाया गया है। प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद नेता हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं।
हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव के बाद कांग्रेस में विभिन्न स्तरों पर हार की समीक्षा शुरू हो चुकी है जिसको लेकर पार्टी संगठन ने से 22 मार्च को र्स्वगाश्रम में बैठक बुलाई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेश सचिव गिरीश पुनेड़ा ने र्स्वगाश्रम में होने वाली बैठक की पुष्टि की और कहा कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मौजूद रहेंगे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Rishikesh, Congress, Meeting