पुरोला में क्रिकेटर युवराज ने युवा खिलाड़ियों को दिए टिप्स
शान्ति टम्टा / कुलदीप शाह
उत्तरकाशी। बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेल में बढ़ावा दें, जिससे वे आगे चलकर अपने गांव, शहर और देश का नाम रोशन कर सकें। रविवार को उत्तकाशी के पुरोला स्टेडिम में संचालित की जा रही स्पोटर्स प्रीमियर लीग के समापन समारोह में पहुंचे भारतीय टीम के विख्यात क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोकगीतों पर युवराज ने जमकर डांस भी किया। युवा खिलाड़ियों को टिप्स देने के बाद करीब दो घण्टे बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए।
क्रिकेटर युवराज सिंह रविवार सुबह करीब 11 बजे हेलिकॉप्टर से पुरोला स्थित स्टेडियम में स्पोटर्स प्रीमियर लीग के समापन समारोह में पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं भी छोटे शहर से हूं। छोटे शहरों में बच्चों को खेलने का कम मौका मिलता है मां-बाप बच्चों को खेलने की पूरी आजादी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे शहर कस्बों में खेलकूद के पर्याप्त संसाधन युवाओं की प्रतिभा के लिए एक बड़ी रुकावट भी हैं।
आयोजन के दौरान मौजूद अभिभावकों से युवराज सिंह ने अपील करी कि वे बच्चों को खेलकूद की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए जितनी जरूरी पढ़ाई है उतने ही जरूरी खेलकूद भी हैं। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है, अगर आपका बच्चा अच्छा खेलता है तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं। अगर बच्चे में टैलेंट है तो वहां आगे आ जाएगा और अपने गांव, शहर व देश का नाम रोशन करेगा। युवराज सिंह के के स्वागत में रवाईं, जौनसारी और हिमाचली टीम कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर पुरोला विधायक राजकुमार ने कहा कि भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के क्षेत्र में आने और उनके मागदर्शन से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्हांने स्पोटर्स प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीम को 18 मार्च को जीआईसी पुरोला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
Key Words : Uttrakhand, Uttrakashi, Purola, cricketer, Yuvraj Singh,Tips, Young Players