सीएससी वीएलई वेल्फेयर सोसाइटी गठित – जयप्रकाश अध्यक्ष एवं राकेश सचिव चुने गए
कुलदीप शाह
बड़कोट/उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद बड़कोट के मीटिंग हॉल में कॉमन सर्विस सेंटर के तत्वावधान में सीएससी वीएलई वेल्फेयर सोसाइटी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सोसाइटी के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया।
शनिवार को कॉमन सर्विस सेंटर के कार्यकर्ताओं की बैठक में डिस्ट्रिक मैनेजर गौरव परमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सम्याओं एवं अन्य पहलुओं के निकराकण के मद्देनजर सोसाइटी गठन का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी की सहमति से सोसाइटी का नाम सीएससी वीएलई वेल्फेयर सोसाइटी उत्तरकाशी रखे जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सोसाइटी के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। सर्वसम्मति से जयप्रकाश राही को अध्यक्ष विपिन डबराल को उपाध्यक्ष बनाया गया। सभी की सहमति उपरांत सचिव पद का दायित्व राकेश, सहसचिव के लिए कुलदीप कुमार, कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोवेन्द्र को सौंपी गई। सोसाइटी के सदस्यों में प्रवीण कुमार, शशि राज, विपिन नेगी, दिनेश बेलवाल, हरिमोहन, राजमोहन, प्रदीप भंडारी को चुना गया।