उत्तराखंड

किसानों के लिए डेरी फार्मिंग व वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रशिक्षण सम्पन्न

देहरादून। आईटीपार्क, सहस्त्रधारा रोड देहरादून स्थित उत्तराखंड पर्वतीय आजीविका संवर्धन कंपनी (उपासक), ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड शिल्प इम्पोरियम (उत्तराहाट) के प्रशिक्षण सभागारमें आर सेटी ओबीसी, देहरादून के माध्यम से दस दिवसीय डेरीफार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षण में चकराता (त्यूनी) एवम् कालसी विकासखंड के कृषकों ने प्रतिभाग किया।

शुक्रवार को प्रशिक्षण का समापन अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग एवं प्रबंध निदेशक, उपासक युगल किशोर पन्त ने किया। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों ने प्रशिक्षण से संबन्धित सीख एवम् जानकारियां प्रबन्ध निदेशक से साझा कीं। प्रबंध निदेशक पंत ने अपने संबोधन में लाभार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियों देते हुए कहा कि प्रत्येक समूह अपने व्यापार को सशक्त एवं स्थायीकरण करने हेतु सीसीएल जरूर बनाये।

इस मौके पर आर-सेटी के निदेशक ललित गुप्ता, उपासक से विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा प्रसाद गैरोला, प्रबंधक वित्त एवं प्रशासन, अजय तिवारी, ग्रामीण वित्त समन्वयक, धनंजय नेगी, परियोजना सहायक एवं उपासक मुख्यालय के स्टाफ कर्मी उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Farmers, Training, Dairy Farming, Vermi Compost

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button