छात्रों ने की छात्रवृति आवेदन भरने की अन्तिम तिथि बढ़ोत्तरी मांग

बड़कोट – आर्यन छात्र संगठन के कार्यक्रताओ ने आज उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से सुबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर छात्रवृति आवेदन भरने की अन्तिम तिथि बढाने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा ज्ञापन देने वाला का कहना है कि उत्तराखंड राज्य की समाज कल्याण छात्रवृति तीन वर्ष से नहीं मिली है | जिस कारण से कही सस्थागत छात्र छात्राओं ने आवेदन नहीं किया | क्योंकि उनके मन में यह अवधारणा बन गई है की छात्रवृति मिलनी नहीं है तो आवेदन कर क्या फायदा है | जिस कारण कही लोगो ने आवेदन ही नहीं किया , परन्तु बाद में कुछ छात्र छात्राओं ने आवेदन भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज बनाने शुरू किया परन्तु अब छात्रवृति की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है जिसके कारण कही छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे है | अधिकतर छात्र अपनी स्कूल / कॉलेज की फीस इसी स्कालरशिप के माध्यम से देते है | ज्ञापन पर आर्यन छात्र संगठन बड़कोट के नगर अध्यक्ष अमित आर्य, छात्र संघ उपाध्यक्ष नितेश कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह, नितीश टम्टा, सुभाष आदि के हस्ताक्षर थे |