सहिया में बदहाल संपर्क मार्गाें को दुरुस्त करने की मांग
राकेश चौहान / चकराता।
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर लंबे समय से बदहाल क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की है।
शुक्रवार को सहिया क्षेत्र के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने लोनिवि कार्यालय पहुंचकर खराब पड़ी क्षेत्र की सड़को को जल्द ठीक करवाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि सहिया क्षेत्र में उद्पाल्टा, बोहरी सहित कई संपर्क मार्ग बदहाल हालत में है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने साहिया के नजदीक बनने वाले गौ धाम सड़क किनारे पिलर को ठीक करने की मांग भी उठाई।
मामले में अधिशासी अभियंता लोनिवि साहिया प्रत्युष कुमार का कहना है की सड़कों का सुधारीकरण का कार्य बजट स्वीकृत होते करवा दिया जाएगा।
ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान मोहनलाल शर्मा, भीम दत्त वर्मा, सतपाल राय, बलबीर राठौर, संजय शर्मा, कुंदन चौहान, प्रदीप चौहान, श्रीचंद शर्मा आदि मौजूद थे।