कोटक म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए कंजम्पशन फंड लॉन्च किया
डीबीएल संवाददात / देहरादून।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने निवेशकों के लिए कोटक कंजम्पशन फंड के लॉन्च की घोषणा की है। यह असीमित अवधि वाली योजना है, जिसके तहत उपभोग एवं उपभोग संबंधी गतिविधियों में संलग्न कंपनियों की इक्विटी, इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश किया जाएगा। सदस्यता के लिए इस योजना का शुभारंभ 25 अक्टूबर को शुरू हो गया है जो 8 नवंबर, 2023 को बंद होगी।
केएमएएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर, नीलेश शाह ने बताया कि कोटक कंजम्पशन फंड के जरिए अपने निवेशकों को देश के विकास में भागीदारी निभाने का एक अवसर है। इस फंड का प्रबंधन देवेंद्र सिंघल द्वारा किया जाएगा, जो पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से कोटक महिंद्रा एएमसी के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें उपभोक्ता, मोटर-वाहन तथा मीडिया के क्षेत्रों में गहन अनुभव प्राप्त है।
केएमएएमसी के ईवीपी, देवेंद्र सिंघल ने कहा कि कोटक कंजम्पशन फंड निवेशकों को देश के विकास में प्रतिभागी बनने का अवसर प्रदान करता है, जिसके तहत उपभोग क्षेत्र में निवेश के अवसरों को ध्यान में रखा गया है।