अब अतिथि शिक्षकों की जगह होगी सीधी भर्ती
देहरादून। प्रदेश में शिक्षकों की पदोन्नती का रास्ता लगभग साफ हो गया है। राज्य में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को कोर्ट से दो महीने की छूट मिल गई है। इससे सरकार को राहत मिली है। अब शिक्षा विभाग ने अपना सारा ध्यान स्थाई नियुक्तियों पर केंद्रित कर लिया है।
सरकार ने लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग से सीधी भर्ती के प्रस्तावों पर जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है। वहीं दूसरी तरफ 50 फीसदी पदों को प्रमोशन कोटे से भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि दोनों मंडलीय अपर निदेशक से प्रमोशन के लिए पात्र हो चुके शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी गई है। पदोन्नती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कांग्रेस सरकार ने अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था शुरू की थी। हाईकोर्ट ने उनकी नियुक्तियों को असंवैधानिक करार दे दिया था। इसके साथ ही 31 मार्च 2017 के बाद इनकी सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए थे। जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में विशेष अपील पर सुनवाई के बाद मामले में दो महीने के लिए छूट दे दी गई थी। 11 अप्रैल को आए हाईकोर्ट के फैसले में अतिथि शिक्षक व्यवस्था को मई 2017 तक ही बरकरार रखने की छूट दी गई है। दो महीने बाद इनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सीधी भर्ती के जरिए शिक्षकों के पदों को भरने का फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया है कि प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Recruitment, Guest teachers, Replaced