आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल – 29 जुलाई को आपदा से बचाव के तरीके सिखायेंगे
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मानसून के मौसम में उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर प्रकृति के बेमिसाल नजारे देखने को मिलते हैं वहीं दूसरी ओर यहां आपदाओं का दौर भी शुरू हो जाता है। आपदा से पूर्व यदि सावधानी बरती जाए तो जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकता है। एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी के कमाण्डेंट सुदेश कुमार दराल ने जानकारी दी है कि 29 जुलाई 2022 को राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन मॉक अभ्यास एक बड़ा कार्यक्रम राज्य में होने जा रहा है उन्होंने प्रदेश के सभी स्टेकहोल्डर को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है।
एनडीआरएफ कमाण्डेंट दराल का कहना है कि किसी भी आपदा के दौरान स्थानीय समुदाय ही पहला रिस्पांडर और मददगार होता है। 15वीं वाहिनी का एक लक्ष्य उत्तराखण्ड राज्य के स्थानीय नागरिकों तथा समुदाय को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाना है। ताकि आपदा की आपदा के दौरान होने वाले जन हानि तथा आर्थिक नुकसान को कम से कम किया जा सके।