उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेले की तैयारी – जिला पंचायत की बैठक आयोजित

उत्तरकाशी | मकर संक्रांति पर लगने वाले पौराणिक माघ मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कूड़े का मुद्दा छाया रहा। हालांकि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र समस्या का समाधान तलाश कर रामलीला मैदान में माघ मेले को भव्य रूप से आयोजित करने की बात कही।
शनिवार को विकास भवन स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा की अध्यक्षता में मेले की तैयारी बैठक हुई, जिसमें नगरवासियों ने शीघ्र कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था कर रामलीला मैदान को कूड़े, अवैध अतिक्रमण एवं पार्किंग से मुक्ति दिलाने की मांग की। डीएम डा. आशीष चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र समस्या का समाधान ढूंढने की बात कही।
बैठक में मेला आयोजन के लिए स्वागत समिति, डोली समिति, पत्रकार समिति, स्वास्थ्य एवं सफाई समिति, विद्युत एवं पेयजल समिति, सुरक्षा व्यवस्था, उप समिति, परिवहन उपसमिति, कवि सम्मेलन उप समिति, सांस्कृतिक उप समिति, कलश यात्रा उप समिति, निगरीनी समिति, खेलकूद उपसमिति, बाड़ाहाट का सौंदर्य पांडव बाड़ाहाट समिति आदि समितियों का गठन कर मेले में इनकी सहभागिता पर चर्चा की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मेले में स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, सीडीओ प्रशांत आर्य, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप बिष्ट, संतोषी सजवाण, लक्ष्मण भंडारी, मंगला राणा, जिला अधिकारी आशीष चौहान, अपर मुख्य अधिकारी कबूल चंद आदि मौजूद रहे।