जिंदगी से जंग हार गई दरिंदगी की शिकार पौड़ी की छात्रा
देहरादून। पौड़ी पल्ली कफोलस्यूं गांव में जिंदा जलाई गई छात्रा सफदरगंज अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई। अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही 18 वर्षीय छात्रा ने रविवार को आखिरी सांस ली।
गौरतलब है कि रविवार 16 दिसंबर को केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के द्वितीय वर्ष की छात्रा देर शाम कॉलेज से प्रेक्टिकल देकर घर लौट रही थी। आरोपी मनोज ने रास्ते में छात्रा से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने पेट्रोल डालकर छात्रा को आग लगा दी।
छात्रा को पहले इलाज के लिये जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया गया, लेकिन करीब 70 फीसदी से भी अधिक जल चुकी छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रैफर कर दिया। मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश के बाद छात्रा को इलाज के लिए दिल्ली सफदरगंज भेजा गया था जहां रविवार सुबह उसने दुनिया को अलविदा कह दिया।