यमुनोत्री मार्ग पर DM Uttarkashi ने तीर्थयात्रियों से लिया Feedback
डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी।
यमुनोत्री मार्ग पर हनुमानचट्टी, रानाचट्टी, स्यानाचट्टी, पालीगाड, खरादी, दोबाटा, बरनीगाड, डामटा आदि पड़ावों पर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने तीर्थयात्रियों से वार्ता कर फीडबैक लिया। उन्होंने तीर्थ यात्रियों के साथ अपना मोबाइल नम्बर साझा करते हुए कहा कि कोई भी असुविधा होने पर उनसे संपर्क किया जा सकता है।
सोमवार को यमुनोत्री यात्रा मार्ग के विभिन्न पडावों का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सुविधाओं की पड़ताल कर संबंधित विभागों व संगठनों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने देश के विभिन्न हिस्सों के तीर्थयात्रियों से भेंट कर देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत करने के साथ ही यात्रा के बारे में फीडबैक लिया। तीर्थयात्रियों ने यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड आगमन से वह अत्यंत आनंदित और अभिभूत हैं। जिलाधिकारी ने यात्रियों को अपना मोबाईल नम्बर साझा करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।