संस्कृति एवं संभ्यता
आस्था: 67 साल बाद समाल्टा मंदिर में पहुंचेगी चालदा महाराज की डोली
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
उत्तराखंड के जौनसर क्षेत्र की अद्भुत वादियों में स्थित है ग्राम पंचायत (स्थानीय भाषा में खत)समाल्टा। कई खतों का भ्रमण करने के बाद श्री चालदा महासू महाराज की पावन डोली पहली बार समाल्टा में कल (23 नवंबर) पहुंच रही है। करीब 67 साल के बाद जौनसार की आस्था का प्रतीक यह धार्मिक आयोजन पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ सम्पन्न होगा। स्थानीय लोगों द्वारा कई साल की मेहनत के बाद बनाये गये समाल्टा मंदिर में ही अगले साल तक महासू महाराज की पूजा अर्चना की जायेगी।
श्रद्धालुओं का मानना है कि चालदा महाराज एक स्थान पर ज्यादा दिन तक निवास नहीं करते हैं। क्षेत्र में भ्रमण कर वह खुशहाली और सम्पन्नता का आशीष देते रहते हैं। सूत्रों के अनुसार इस भव्य धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।