अपना दूनसामाजिक सरोकार
सराहनीय : दून पुलिस ने जाना सीनियर सिटीजन का हालचाल, दवाइयां और जरूरी सामान पहुंचाया

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून जिले के प्रेमनगर क्षेत्र में अकेले जीवन यापन कर रहे सीनियर सिटीजन के घरों पर पहुंचकर दून पुलिस ने उनका हालचाल जाना और उन्हें दवाइयां, फल और जरूरी सामान लाकर दिया।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में निवास कर रहे एकल सीनियर सिटीजन को चिन्हित कर उनकी सहायता करने निर्देश दिए हैं। थाना प्रेमनगर पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन, बुजुर्गों की सहायता हेतु 4 टीम प्रेमनगर, झाझरा व विधोली क्षेत्र में गठित की गईं। पुलिस टीम ने 32 क्षेत्र रहने वाले सीनियर सिटीजन को चिन्हित किया गया।
पुलिस टीम ने सीनियर सिटीजन का हाल जानने के बाद उन्हें दवाइयां, फल और जरूरी सामान लाकर दिया। पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, के फोन नंबर उपलब्ध कराए गये।