मौसम की सटीक जानकारी पर जोर – पर्यटन मंत्री महाराज ने मौसम विज्ञान केंद्र से मांगी रिपोर्ट
डीबीएल डेस्क / देहरादून
उत्तराखंड राज्य में मौसम की सटीक जानकारी की दिशा में मजबूती के साथ कार्य करने को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने व्यवस्थाओं की मजबूत बनाये जाने की जरूरत पर जोर दिया है। बीते दिनों में राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग और बुधवार को कैंची धाम में बादल फटने की घटनाओं पर पर्यटन मंत्री ने दुख जताते हुए कहा कि बादल फटने जैसी घटनाओं को देखते हुए पूर्व मौसम के सूचना तंत्र को मजबूत किए जाने की जरूरत है। पर्यटन मंत्री ने निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र से रडारों की क्रियाशीलता के बारे में रिपोर्ट भी मांगी है।
पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में लगाए गए डॉप्लर रडार की इन घटना की सूचना और संबंधित विभाग की सूचना को संकलन करके व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार की ओर से और भी गहनता के साथ कार्य किया जाएगा, जिससे प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। पर्यटन मंत्री ने बताया कि कुमाऊं में कैंची धाम के घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम राहत बचाव का कार्य कर रही है। आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया करवाने के प्रयास जारी हैं।