स्वास्थ्य
श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज पर छूट
देहरादून। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से अप्रैल माह में इन हाउस शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अस्पताल के विभिन्न विभागों में आयाजित इन हाउस कैंपों में पंजीकृत मरीजों को अस्पताल के नियमानुसार 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय ने दी।
डाॅ विनय राय ने बताया कि हड्डी रोग विभाग की ओर से अप्रैल माह के प्रत्येक सोमवार को हड्डी रोग विभाग का इनहाउस निःशुल्क शिविर, मंगलवार को मेडिसिन विभाग का व बुधवार को शिशु रोग विभाग का शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के अंतर्गत मरीजों का ओपीडी पंजीकरण निःशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा कैंप के माध्यम से जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को अस्पताल के नियमानुसार 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
Key Words : Dehradun, Shri Mahant Indresh Hospital, Exemption Treatment