संस्कृति एवं संभ्यता
श्री बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति भंग
देहरादून। श्री बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति को भंग कर दिया गया है। प्रभारी सचिव, संस्कृति, धर्मस्व/तिर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला शैलेश बगोली ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्तमान में गठित श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मन्दिर समिति को विघटित किया जाता है। बगोली ने बताया है कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति के कुशल प्रबंधन के हित में नई समिति संघटित होने तक सचिव, धर्मस्व को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
key Words : Uttarakhand, Dehradun, Badrinath and Kedanath Temple, Committee, Dissolve