केदारनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी
रुद्रप्रयाग। अचानक मौसम में आये बदलाव के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। केदारनाथ में लगातार बर्फबारी होने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। केदारनाथ धाम में चार फीट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई है। केदारनाथ स्थित नंदी की मूर्ति भी बर्फ से ढक गई है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गये हैं।
मंगलवार रात से रूक-रूक कर बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। बर्फबारी और बारिश के कारण जिले के तापमान में काफी गिरावट आ चुकी है और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बर्फबारी के बीच केदारपुरी सफेद दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर निचले क्षेत्रों में भी बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी के दस्तक देने से जंगलों में आग लगने का दौर भी शुरू हो गया था, लेकिन बारिश होने के बाद जहां गर्मी से निजात मिली वहीं जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Kedarnath, Snowfall, Rain