वीरांगनाओं और सैैनिकों के आश्रितों को किया सम्मानित
रुद्रप्रयाग। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सैन्ट्रल कमाण्ड के सौजन्य से रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित छह कुमाऊं रेजीमेंट ने चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों की वीरांगनाओं और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। रेजीमेंट की ओर से हर परिवार के बच्चों की अच्छी पढाई के लिए दस-दस हजार रूपए की धनराशि प्रोत्साहन हेतु प्रदान की गई। कुमाऊं रेजीमेंट द्वारा कुल सवा तीन लाख रूपए के चैक वितरित किए गए।
इस अवसर पर कुमाऊं रेंजीमेंट के सीओ कर्नल राजीव नयन सिंह ने बताया कि सेना द्वारा समय-समय पर शहीद सैनिकों की विरांगनाओं को सम्मानित किया जा रहा है और आर्थिक रूप से कमजोर सैनिकों के परिवारों की स्थिति मजबूत करने के लिए उनको प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड चमोली और रुद्रप्रयाग से सभी सैनिक परिवारों की सूची मांगी गई है, जिन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है जिससे रेजीमेंट उन परिवारों की उचित सहायता कर सके।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Dependents of war heroes, honored