पंडित राजन व साजन मिश्रा के नाम रही विरासत की पहली शाम
देहरादून। दून में आयोजित ‘विरासत’ सांस्कृतिक आयोजन की पहली शाम पद्म भूषण सम्मान प्राप्त बनारस घराने के खयाल गायकी के विख्यात गायक पंडित राजन और साजन मिश्रा के नाम रही। कार्यक्रम के दौरान जौनसार बावर के कलाकारों ने भी खूब तालियां बटोरीं।
शुक्रवार को उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ केके पॉल ने 22 वें ‘विरासत’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत जौनसार बावर माघ मेला सांस्कृतिक लोक कला मंच की प्रस्तुति के साथ हुई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके उपरांत पद्म भूषण सम्मान प्राप्त बनारस घराने के ख्याल गायकी के विद्वान पंडित राजन एवं साजन मिश्रा की ख़याल गायकी ने श्रोताओं को भाव विभोर कर गया। राग पूरियाँ घनाश्री, विलम्भित एक ताल से जिसके बोल थे ’ऐ नयों नार नवेली, चम्पा गूँथ लायो चमेली’ आदि की प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बजीं। गायकी की मनमोहन शैली और लयबद्धता का श्रोताओं भरपूर आनंद उठाया। पंडित मिश्रा के साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा और हार्मोनियम पर सुमित सहित तानपुरा पर अवनीश मिश्रा ने पूरा साथ दिया।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Virasat, Rajan, Shajan Misra