अपना दून
फर्जीवाड़ा: नकली दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों के ठेके लेने का आरोप

डीबीएल संवाददाता/विकासनगर, देहरादून
देहरादून जिले के विकासनगर में फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपये के ठेके लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन कंस्ट्रक्शन कंपनियों व सिंचाई विभाग के अफसर की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रूपये के ठेके प्राप्त किये गये हैं। सरकारी पैसे के दुरुपयोग की शिकायत मिलने पर विकासनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज की मामले की छानबीन शुरू कर दी है।