गंगा दशहरा: हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
हरिद्वार/डीबीएल संवाददाता। बुधवार को गंगा दशहरा के स्नान पर्व मौके पर हरिद्वार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी में स्नान किया। मान्यता है कि माँ गंगा ने इस दिन ही घरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसीलिए इस दिन हरकी पौड़ी पर ब्रह्मकुंङ में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है।
गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। आधी रात के बाद से ही यहाँ पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी। बड़ी संख्या में लोगांे ने हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ में माँ गंगा में अपने आस्था की डुबकी लगा पुण्य लाभ प्राप्त किया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गंगा जब धरती पर अवतरित हुई तब 10 तरह के ग्रह योग मौजूद थे और आज भी वही योग 60 साल बाद पुनः बने हैं इसीलिए गंगा दशहरा को दस तरह के पापों को दूर करने वाला भी माना जाता है। गंगा स्नान के दौरान एक मंत्र के उच्चारण करने से विशेष लाभ होता है।
गंगा दशहरा पर भारी भीङ को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किये थे मेला क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था।