सातवीं आर्थिक गणना की कवायद शुरू
पुरोला /डीबीएल संवाददाता । ब्लॉक स्तर पर सातवीं आर्थिक गणना से सम्बन्धित जन सुविधा केन्द्र के वी० एल० ई० का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जन सुविधा केन्द्र के बी एल ई को मोबाइल एप से आर्थिक गणना करने की जानकारी दी गई।
इस बार केन्द्र सरकार द्वारा सातवीं आर्थिक गणना की जिम्मेदारी जन सुविधा केन्द्रों को दी गयी है। जिसके के चलते प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजन किया गया जिसमें अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग से आये मनोज कुमार ने जन सुबिधा केन्द्र के सीएससी वी० एल० ई० को गणना के गुर सिखाये। सी०एस०सी० के पवन गैरोला व इंद्रेश चंद रमोला ने बताया कि जन सुविधा केन्द्र के सभी पर्यवेक्षकों को गणना की पूरी जानकारी प्रशिक्षण मे दी गई है फिर भी यदि किसी पर्यवेक्षक को कहीं पर कोई भी परेशानी आती है तो वो हमसे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। हमारी पूरी टीम द्वारा आर्थिक गणना में सभी पर्यवेक्षकों और प्रगणकों को पूरा सहयोग दिया जायेगा तथा आर्थिक गणना की शुद्धता के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे ताकि गणना त्रुटिरहित सम्पादित की जा सके। साथ ही उन्होंने कहाँ की कल 12/06/2019 को विकासखण्ड सभागार नौगाँव, व दिंनाक 13 /06/2019 को विकासखण्ड सभागार चिन्यालीसौड़ में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है, प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंकज वर्मा वरिष्ठ सहायक एनएसएसओ व सीएससी के गौरव परमार आदि सहित मोरी और पुरोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरोला शिव कुमार सिंह चौहान सीएससी वी० एल० ई० मोरी पुरोला मौजूद रहे |