शासन में तैनात अफसरों का कार्यभार बदला
देहरादून। उत्तराखंड शासन में तैनात अपर सचिव, सतर्कता तथा सुराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा विभाग नितिन सिंह भदौरिया को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए मिशन निदेशक, एनएचएम, परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड हैल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के पद पर तैनात किया गया है।
कार्मिक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा को अपर सचिव, नियोजन के पद पर, अपर सचिव, वित्त, नियोजन, खनन, राज्य सम्पत्ति अधिकारी, निदेशक खनन तथा निदेशक, लेखा परीक्षा (ऑडिट) विनय शंकर पाण्डेय को अपर सचिव, नियोजन के पदभार से अवमुक्त किया गया है। पाण्डेय के शेष पदभार यथावत रहेंगे।
अपर सचिव, ग्रामीण अभिंयत्रण सेवा, आयुष, मत्स्य पालन तथा ग्रामीण सड़कें एवं ड्रेनेज जीबी ओली को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव मा.मुख्यमंत्री एवं स्टॉफ आफिस, अपर मुख्य सचिव, मा.मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Change, Workload, Officers