विश्व स्वास्थ्य दिवस : सांई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुई कार्यशाला
देहरादून। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सांई ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूट के नर्सिंग विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विशय डिप्रेशन रखा गया। चयनित विषय पर सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले ग्रुप जीएनएम द्वितीय वर्ष को विषेश पुरस्कार के तहत चुना गया जिनका मॉडल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आधारित थीम डिप्रेशन रही। कार्यशाला की मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष डॉ. आशा रावल ने छात्रों के बनाये मॉडल की सराहना की।
कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के चैयरमेन हरीश अरोड़ा ने किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने शरीर की व्याधियों और विभिन्न अंगों से सम्बन्धित मॉडल प्रस्तुत किए गये। निर्णायक मण्डल ने तीन सर्वश्रेष्ठ मॉडल चयनित किए जिनमें से प्रथम जेएनएम के मॉडल वाटर ट्रीटमेंट प्लान बनाने वाले छात्रों के समूह जिनमें सुभम, सोनम, उपासना और सुमन रहे। द्वितीय स्थान पर जीएनएम प्रथम वर्ष के बी ग्रुप को दिया गया जिनमें बबीता, दीक्षा, छाया, आरती और भावना शामिल रहे। तीसरे स्थान पर भ्रूण का विकास मॉडल जेएनएम तृतीय वर्ष की दीपिका, इंदु हर्षपति और दीपा नेगी ने बनाया।
इस अवसर पर रानी अरोड़ा, सीईओ मेजर रनवीर मलिक, प्रिंसिपल डॉ. संध्या डोगरा, डॉ. एसआरएस राना आदि मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, World Health Day, Workshop