व्यक्तित्व
राज्यपाल ने थियेटरकर्मी टॉम ऑल्टर के निधन पर जताया शोक
देहरादून । राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने प्रसिद्ध अभिनेता व थियेटरकर्मी टॉम ऑल्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि टॉम ऑल्टर का निधन अभिनय क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
टॉम ऑल्टर का जन्म मसूरी में हुआ था और उनकी परवरिश भी वहीं हुई। वे टीवी और फिल्मों के साथ ही थियेटर में भी लंबे समय तक जुड़े रहे। वे एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे हैं। उन्होंने कुछ पुस्तकें भी लिखीं। कला और सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए टॉम ऑल्टर को पद्म श्री अवॉर्ड भी दिया गया था। गौरतलब है कि टॉम ऑल्टर लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज मुम्बई के एक अस्तपताल में किया जा रहा था।
key Words : Uttarakhand, Dehradun, Tom Alter, Governor, condoles