उत्तराखंड
जीसटी लागू होने पर बांटी मिठाई
दिलीप कुमार/नौगांव। जीसटी लागू होने की खुशी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के व्यापारियों को जीसटी के फायदे गिनाने की मुहिम भी छेड़ रखी है।
भाजयुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता नितिन रमोला ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जीसटी का लागू किया जाना एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि आमजनता को इसका फायदा मिलेगा। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जीसटी लागू किए जाने के बाद मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर विजय राणा, सोहन रावत, दीपक नौटियाल आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Naogawn, BJUM