बोरा गांव में गुलदार ने तीन मवेशियों को मार डाला
रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र के बोरा गांव में गुलदार ने गोशाला में घुसकर एक गाय और उसकी दो बछियों को मार डाला।
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात को बोरा गांव की राजेश्वरी देवी कठैत की गोशाला में एक गुलदार जा घुसा और उसने गाय सहित दो बछियों पर हमला कर दिया। जिससे तीनों मवेशियों की मौत हो गई। घरवालों को अगले दिन सुबह पूरे हादसे के बारे में पता चला।
ग्राम प्रधान शकुन्तला देवी गुर्साइं का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता बढ़ने से मवेशियों की सुरक्षा चुनौती बनी हुई है। उन्होंने बताया है कि करीब दो माह पूर्व समीपवर्ती गांव चामक में भी गुलदार ने इसी तरह ही घटना को अंजाम दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ ही गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
Key Words : Uttarakhand, Bora village, Guldar, villegers, the killing