उत्तराखंड
थ्वालखेड़ा में गुलदार की दहशत
टनकपुर। पूर्णागिरी मार्ग से लगे गांव थ्वालखेड़ा में गुलदार के आतंक से भय का माहौल बना हुआ है। बीते एक सप्ताह में गुलदार तीन मवेशियों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। गुलदार के खौफ के चलते ग्रामीण सायं होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान सतीश पांडेय ने वन विभाग से गुलदार व जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने तथा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।
Key Words : Uttarakhand, Tanakpur, Thawalkhera, Guldar