नेपाली नागरिक ने खुद ही रचा लूट का षड़यंत्र
बनबसा। अपने रिश्तेदार के 40 हजार रुपये हड़पने के लिए एक नेपाली नागरिक ने अपने साथ लूट की घटना का षड़यंत्र रचा जिसे पुलिस ने सूझबूझ से सुलझा लिया। लूट का मामला झूठा निकलने पर पुलिस ने नेपाली नागरिक को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी दीवान सिंह जलाल ने बताया कि सुबह नेपाली नागरिक ललित बोहरा पुत्र धन बहादुर बोहरा निवासी अलीताल डडेलधुरा नेपाल पुलिस चौकी पहुंचा। उसने बताया कि शारदा बैराज पुल के पार तीन-चार व्यक्तियों ने चाकू की नोक पर डरा-धमका कर उससे चालीस हजार रुपये लूट लिए। नेपाली नागरिक से हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी दीवान सिंह जलाल ने उससे लूट के बारे में पूछताछ करने पर पहले वह अपने साथ लूट की घटना बता रहा था। मामला संदिग्घ लगने पर उससे कड़ी पूछताछ करने पर नेपाली नागरिक ने बताया वह दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह अपने घर आ रहा था कि उसके एक रिश्तेदार ने उसे चालीस हजार रुपए उसके घर पर देने के लिए दिए थे। नेपाली नागरिक ने बताया कि उसके मन लालच आ गया था तो उसने वह रुपए अपने पिता के खाते में जमा करवा दिए थे और अपने साथ लूट की घटना होना बताकर अपने रिश्तेदार के पैसे हड़पने चाहे। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोषी नेपाली नागरिक को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
Key Words : Uttarakhand, Banbasa, Nepali Citizen, Rob