प्रतिबंधित कफ सिरप पर स्वास्थ्य विभाग कर रहा कार्रवाही

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
केंद्र सरकार द्वारा बच्चों के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। देहरादून क्षेत्र में औषधि विभाग ने कई मेडिकल स्टोरों और शिशु रोग अस्पतालों के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया, जहां से पेडियाट्रिक कफ सिरप के नमूने जब्त कर परीक्षण के लिए राज्य औषधि प्रयोगशाला भेजे गए हैं। स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशों में यह सघन अभियान लगातार सभी जनपदों में जारी है।
स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार एवं अपर आयुक्त एफडीए व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी के दिशा-निर्देशों के अनुसार औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को देहरादून क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोरों एवं शिशु रोग अस्पतालों के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। अपर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोरों में कफ सीरप्स का भंडारण पाया गया। इन औषधियों को नियमानुसार सीज़ करने की कार्यवाही की गई। छह पेडियाट्रिक कफ सीरप्स के नमूने फॉर्म-17 में परीक्षण हेतु एकत्रित किए गए हैं। नमूने अब राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे, जहाँ उनकी गुणवत्ता और वैधता का परीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण अभियान का नेतृत्व उप औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी ने किया। उनके साथ सहायक औषधि नियंत्रक सुधीर सिंह, औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा, औषधि निरीक्षक निधि रतूड़ी, तथा औषधि निरीक्षक विनोद जगुड़ी टीम में सम्मिलित रहे।