उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग में बारिश और आंधी से भारी नुकसान
रुद्रप्रयाग। जिले में तेज आंधी और बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। अचानक दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश के चलते काश्तकारों को काफी क्षति पहुंची है। तेज आंधी के चलते जहां लोगों के आवासीय भवनों की टिन शैड की छत उड़ गई, वहीं राजमार्ग पर जगह-जगह पेड़ गिरने से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। इसके साथ ही तेज तूफान ने कारण बिजली के पोल भी टूट गये हैं, जिससे विद्युत व्यवस्था भी ठप पड़ गई है।
सोमवार को दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट बदल दिया, जिसके बाद तेज आंधी-तूफान चलने लगा। आंधी-तूफान के बाद मोटी बारिश भी शुरू हो गई। प्रकृति के अचानक बदले स्वरूप से रुद्रप्रयाग कोतवाली और आर्मी कैंट की टिन शैड की छत उड़ गई, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग के जगह-जगह पेड़ गिर गये। इसके साथ ही पुनाड़ निवासी सच्चिदानंद सेमवाल की छत में पेड़ गिरने भारी नुकसान पहुंचा है। जिस कारण यात्रियों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं तेज तूफान के चलते बिजली के कईं पोल धराशाई हो गये जिस कारण जिले में बिजली भी गुल हो गई है।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Rain and Storm, loss