उत्तराखंड
बारिश बर्फवारी का अलर्ट जारी – मंगलवार को दून के स्कूलों में रहेगा अवकाश
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। मौसम विभाग की सूबे में बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन देहरादून ने मंगलवार को कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रखे जाने के निर्देश जारी किए हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार 21 जनवरी व 22 जनवरी को सूबे में बारिश और बर्फवारी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। मंगलवार को देहरादून जनपद में बारिश/बर्फबारी की संभावना को लेकर जारी की गइ्र्र चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रखे जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी देहरादून ने मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित कार्यक्रम अधिकारी को दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।