आईसीडीएस के 589 करोड़ के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
देहरादून। मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित हुई बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास (आईसीडीएस) की 589 करोड़ रुपये के वार्षिक कार्य योजना के प्रस्ताव की मंजूरी दी गई। बैठक में तय किया गया कि आईसीडीएस पाठ्यक्रम सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में लागू किया जाएगा। 1500 आंगनबाड़ी केंद्रां का भवन निर्माण का प्रस्ताव किया गया है। स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रों में बेबी फ्रेंडली टॉयलेट बनेंगे। प्रमुख सचिव आई.सी.डी.एस. राधा रतूड़ी ने बताया कि रुद्रपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए महिला छात्रावास बनाया जाएगा। भूमि उपलब्धता के साथ कार्य योजना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा रहा है। इसके साथ ही केंद्रों में पका हुआ भोजन देने के लिए एलपीजी का प्रस्ताव किया गया है। लाभार्थियों की संख्या बढ़ने से बजट में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी की मांग भी की गई है।
key words : Uttarakhand, Dehradun, ICDS Dept.